मुजफ्फरपुर, फरवरी 21 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बूढ़ी गंडक स्थित चांदपरना घाट पर पुल निर्माण के लिए पुल निगम ने शुक्रवार को सर्वे का काम पूरा कर लिया। पटना से आये सर्वे पदाधिकारी दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि नदी पर 300 मीटर लंबा पुल बनेगा। इसके लिए अगले सप्ताह स्वायल जांच की जायेगी। पिछले 30 साल से चांदपरना घाट पर पुल के लिए संघर्ष कर रहें ग्रामीण राजनंदन सहनी ने सर्वे पूरा होने पर खुशी जताई है। आरजेडी के युवा प्रदेश महासचिव विक्रांत यादव और प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर सहनी ने बताया कि पुल बन जाने से इलाके के दो दर्जन से अधिक गांवों की आबादी को लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...