बांका, अगस्त 19 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। चान्दन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को कुल 53 टीबी रोगियों का उपचार किया गया। इलाज के साथ-साथ सभी मरीजों को नियमित दवा के साथ पौष्टिक आहार भी उपलब्ध कराया गया। मरीजों के स्वास्थ्य और पोषण को ध्यान में रखते हुए स्वयंसेवी संस्था राइस अगेंस्ट हंगर इंडिया द्वारा सभी रोगियों के बीच पोषक आहार का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सक डॉ. आशीष कुमार, डॉ. प्रीति कुमारी, एसटीएस सिंधु रानी सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मरीजों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि दवा के साथ पौष्टिक आहार मिलने से उनके स्वास्थ्य सुधार में और तेजी आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...