बांका, मई 21 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम मौसम ने अचानक करवट ली। तेज़ आंधी-तूफान के साथ हुई हल्की बारिश और ओलावृष्टि से जहां आम जनजीवन को भीषण गर्मी से राहत मिली, वहीं किसानों के लिए यह मौसम का बदलाव वरदान साबित हो सकता है।बारिश के बाद तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई, जिससे उमस और गर्म हवाओं से जूझ रहे लोगों को राहत की सांस मिली। वहीं, खेत-खलिहानों से जुड़ी उम्मीदें भी इस बदले मौसम से परवान चढ़ती दिख रही हैं। हल्की ओलावृष्टि को लेकर किसानों में कोई चिंता नहीं है। ग्राम सिताने के किसान सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि ओले बहुत हल्के गिरे हैं, जिससे फसल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बल्कि यह बारिश धान की बुआई की तैयारी कर रहे किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी। उन्होंने कहा कि समय पर वर्षा होने से खे...