बांका, मई 24 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर एवं रजौन थाना क्षेत्र के सीमा पर बीरमा तथा रामपुर घाट के बीच गुरूवार की देर रात हुई गोलीबारी में तीन लोग के जख्मी होने की सूचना है। रात में हुई गोलीबारी से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है तथा कोई भी इस संबंध में मुंह खोलने को तैयार नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भागलपुर के कजरैली थाना क्षेत्र के सौखर गांव के शिवन यादव का पुत्र सन्नी यादव गांव के ही दो अन्य लोगों के साथ रिश्तेदार के घर गए थे। वहां से देर रात चांदन नदी के बीरमा बालू घाट होकर घर वापस लौट रहे थे कि अचानक गोलियां चलने लगी जिसमें सन्नी यादव के कूल्हे में एक गोली लगी तथा साथ चल रहे दोनों लोग भी गोली लगने से जख्मी हो गए। नदी में गोलियां चलने की आवाज सुन कर आसपास के गांवों बीरमा , वासुदेवपुर, राजापुर, बड़ियम आदि में द...