बांका, अगस्त 12 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। चांदन नदी के तेज बहाव में बहे तीनों किशोरों को आखिरकार मौत ने अपने आगोश में ले ही लिया। सोमवार को तीनों किशोरों का शव घटना स्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर भागलपुर जिला के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से इसी नदी के किनारे से पुलिस ने बरामद कर लिया है। रविवार को रजौन थाना क्षेत्र के सिंहनान तांती टोला के तीनों किशोर चांदन नदी में स्नान करने गए थे। इस दौरान वे तीनों तैराकी करने के क्रम में नदी के तेज बहाव में बह गए थे। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने रविवार की देर शाम तक तीनों की खोज में परेशान रही थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी। इधर सोमवार को एक बार फिर एसडीआरएफ की टीम खोज जब शुरू की तो तीनों किशोर का शव बरामद हो गया। इधर जगदीशपुर थाना की पुलिस ने तीनों किशोरों के शव को पहले पोस्टमार्टम के...