बांका, सितम्बर 24 -- बांका, एक संवाददाता। बांका विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत लखनौडी गांव के निकट लोहापुल- भूरना बौसी सड़क से संथाल परगना सड़क जितारपुर-महीशाडीह के समीप दोनों सड़क को जोड़ने वाली चानन नदी पर एक नया पुल का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण से दर्जनों गांवों की लाइफ लाइन बन जाएगी। यह पुल चांदन नदी पर बांका में तीसरा पुल होगा। मंगलवार को पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास पुर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने किया। इस दौरान पूर्व मंत्री के साथ ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी , अनुमंडल पदाधिकारी बांका, स्थानीय अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी बांका, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पूर्व मंत्री का उपस्थित लोगों ने पुल के निर्माण कार्य शुरू होने को लेकर धन्यवाद देते हुए जोरदार स्वागत किया और कहा कि आमजनों ...