बांका, सितम्बर 13 -- अमरपुर, निज संवाददाता। बांका जिले के अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए चांदन नदी भगवान का वरदान था लेकिन अब यह नदी किसानों के किसी काम की नहीं रही। करीब डेढ़ दशक पूर्व तक अमरपुर के सलेमपुर, तारडीह, महादेवपुर, भीखनपुर, कोल बुजुर्ग, गरीबपुर, लक्ष्मीपुर चिरैया आदि पंचायत के हजारों एकड़ जमीन का पटवन चांदन नदी से निकले केनालों से होता था। लेकिन बाद में नदी के बालू पर बालू माफियाओं की नजर पड़ गई तथा यहां से अंधाधुंध बालू का उठाव होने लगा तथा किसानों की जीवनदायिनी यह नदी खुद भी पानी के लिए तरसने लगी। सरकार ने जेठौर तक बालू उठाव के लिए बालू की नीलामी का डाक कराया। जबकि बालू माफियाओं ने जेठौर घाट के बाद अवैध घोषित बालू घाटों से बालू का उठाव शुरू कर दिया। इसमें मादाचक, मालदेवचक, चोकर, किसनपुर, तारडीह आदि घाट शामिल हैं। मा...