बांका, जुलाई 31 -- बांका, निज संवाददाता। बांका के चांदन नदी में गुरुवार दोपहर नहाने के दौरान एक 8 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई। मृत बच्चे की पहचान अलीगंज मोहल्ला निवासी मोहम्मद बाबर के आठ वर्षीय पुत्र मोहम्मद शाहबाज के रूप में हुई है। शाहबाज अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गया था,इसी दौरान मोहम्मद शाहबाज गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथ में नहाने गए बच्चों ने जब यह देखा तो शोर मचाने लगे,जिससे आसपास मौजूद स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद शाहबाज को पानी से बाहर निकालकर आनन-फानन में बांका सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मालूम हो की नदी में जल स्तर बढ़ने के बाद से कई जगहों पर बड़े गड्ढे पानी से भर गए हैं,जो कि नजर नहीं आते हैं और मस्ती के लिए नदी में नहाने...