भागलपुर, जून 23 -- चांदन नदी के टहसुर घाट पर पुल निर्माण की मांग को लेकर रविवार को जगदीशपुर के रुपौली दुर्गा मंदिर प्रांगण में जनसभा का आयोजन हुआ। जनसभा में शाहकुंड और जगदीशपुर प्रखंड के लोगों ने आजादी के 75 साल बाद भी पुल न होने से नदी पार करने में होने वाली परेशानियों, विशेषकर किसानों और बीमार व्यक्तियों की समस्याओं पर चर्चा की। भवानीपुर देशरी मुखिया अनिरुद्ध मेहता, घनश्याम मंडल, खीरीबांध मुखिया अजय कुमार राय, और गोपालपुर विधायक पुत्र आशीष मंडल ने इस गंभीर मुद्दे पर अपने विचार रखे। इस दौरान पुल निर्माण संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसमें विनोद कुमार सिंह को अध्यक्ष, चेतन कुशवाहा को सचिव, नेपाली साह को उपसचिव, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह और देवन झा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पुल और चेक डैम निर्माण के ल...