रांची, जून 7 -- रांची। वरीय संवाददाता श्री श्याम मंडल, रांची की ओर से अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में शनिवार को खाटू नरेश श्याम बाबा को चांदन द्वादशी के पावन अवसर पर खीर चूरमा का भोग अर्पित किया गया। सर्व प्रथम मंडल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बागला, मंत्री धीरज बंका एवं गोयल परिवार ने गणेश पूजन कर मंदिर में विराजे वीर बजरंगबली की अर्चना की। इसके बाद विभिन्न प्रकार के फल एवं मिष्ठान अर्पित कर श्री श्याम प्रभु को खीर चूरमे का भोग अर्पित किया। इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर में श्याम प्रभु के जयकारे गूंजते रहे। द्वादशी के अवसर श्री श्याम प्रभु का प्रिय भोग खीर चूरमा को भक्तों ने कतार में लगकर प्राप्त किया। श्री श्याम मंडल के कार्यकर्ताओं ने आए हुए भक्तजनों को शुद्ध पेय जल का वितरण भी किया। खीर चूरमा का भोग श्री श्याम मन्दिर में ही बनाया गय...