रांची, दिसम्बर 2 -- रांची, संवाददाता। श्री श्याम मंडल रांची अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में खाटू नरेश श्याम बाबा को चांदन द्वादशी के अवसर पर उनके पूजन अनुष्ठान के क्रम में खीर और चूरमा का भोग अर्पित किया गया। भोग के मुख्य यजमान गोविंद अग्रवाल और सुमन ने अपने परिवार के साथ श्री श्याम बाबा को भोग अर्पित किया। सर्वप्रथम मंडल के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश बागला, मंत्री धीरज बंका और अग्रवाल परिवार ने गणेश पूजन कर वीर बजरंगबली एवं शिव परिवार का भी पूजन कर विभिन्न प्रकार के फल एवं मिष्ठान अर्पित की। इस अवसर पर पूरा मंदिर परिसर हारे के सहारे की जय लखदातार के जय जयकारों से गूंज उठा। द्वादशी के दिन श्री श्याम प्रभु का प्रिय भोग खीर और चूरमा को लेने भक्तगण कतारबद्ध होकर जुटे। खीर और चूरमा का भोग श्री श्याम मंदिर में ही निर्मित किया गया। पूजा के उपरा...