बांका, सितम्बर 12 -- बांका,निज संवाददाता। पिछले एक महीने से बारिश नहीं होने और चांदन डैम से पानी नहीं छोड़े जाने को लेकर गुरुवार को किसानों ने समाहरणालय गेट पर एक दिवसीय धरना दिया। सैकड़ों की संख्या में जुटे किसानों ने कहा कि पानी की कमी से धान की फसलें सूखने के कगार पर हैं। इस दौरान किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर डीएम नवदीप शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। धरना की अगुवाई पूर्व जिला परिषद सदस्य मनोज सिंह चंद्रवंशी ने की। उन्होंने कहा कि लगातार 30 दिनों से बारिश नहीं होने से जिले में सूखे जैसे हालात बन गए हैं। धान की फसल का यह अहम समय है। क्योंकि इस दौरान पौधों में फल लगना होता है और पानी की अधिक आवश्यकता होती है। लेकिन विभागीय लापरवाही से खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब किसानों ने इस संबंध में जानकारी...