नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- मधुर भंडारकर की पहली फिल्म चांदनी बार साल 2021 में आई थी। यह फिल्म सेक्स वर्कर्स पर थी। मधुर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि तब लोग उन्हें पहचानते नहीं थे। उनके पास एसी तक नहीं था। फिल्म रिलीज होने के बाद वह सो रहे थे तभी रात में दो बजे महेश भट्ट का फोन आया। महेश ने मधुर को फोन पर जमकर गालियां दी थीं।पंखे में सो रहे थे मधुर गेम चेंजर्स पॉडकास्ट में मधुर बोले, 'मुझे याद है कि मैं अपने 1 बीएचके अपार्टमेंट में कार्पेट पर पंखा चलाकर सो रहा था। उस वक्त मेरे पास एसी भी नहीं था। करीब दो बजे महेश भट्ट साब ने मुझे कॉल किया। इससे पहले मैं उनसे 2-3 बार ही मिला था। उन्होंने मुझसे पूछा, 'मधुर कहां हो?' मैं नींद में था, उनसे कहा कि घर पर हूं। उन्होंने मुझ पर गालियों की बौछार कर दी। बोले, 'तुम पागल हो मूर्ख आदमी। तुम्हारी फिल्म ...