गाजीपुर, नवम्बर 1 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। शिक्षा क्षेत्र सादात के कंपोजिट विद्यालय जगदीशपुर में शनिवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए इको क्लब का गठन किया गया। इस दौरान कक्षा आठ की छात्रा चांदनी को सर्वसम्मति से क्लब का प्रधानमंत्री चुना गया। यह कार्यक्रम प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ। क्लब में प्रधानमंत्री के अलावा 32 सदस्यों का चयन किया गया। सदस्यों का चुनाव कक्षा एक से आठ तक प्रत्येक कक्षा से चार छात्रों (दो छात्राएं और दो छात्र) को चुनकर किया गया। प्रधानमंत्री सहित सभी चयनित सदस्यों को हरित शिक्षिका अनिता यादव ने शपथ दिलाई। उन्हें पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ अपनी मां के नाम पर एक-एक पौधा लगाने का संकल्प भी दिलाया गया। इको क्लब के तहत आठ उप-क्लबों का भी गठन किया गया। इनमें कक्षा एक को पृथ्वी सदन, कक्षा दो को ज...