संवाददाता, जुलाई 27 -- सहरसा जिले में शादी के नाम पर लोगो से ठगी करने वाले एक अंतर जिला गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सोनवर्षा राज थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात विराटपुर गांव में छापेमारी कर गिरोह के तीन महिला व दो पुरुष सदस्यो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियो को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात गश्ती के दौरान एक स्कॉर्पियो (डीएल 9 सीवी 9990) को संदेह के आधार पर विराटपुर में रोका गया। गाड़ी में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें से तीन महिलाए थी। पूछताछ के दौरान दो पुरुष वाहन से उतरकर भागने में सफल रहे, जबकि बाकी सभी को हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तार लोगों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। ये लोग फर्जी शादी के नाम पर ठगी करने वाला संग...