महाराजगंज, सितम्बर 1 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बरगदवां गांव में विवाहिता चांदनी की दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को तीन नामजद आरोपितों को दबोच लिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग केा लेकर विवाहिता के मायके वालों ने लोगों के साथ मिलकर शनिवार को जाम लगाया था। बरगदवां निवासिनी चांदनी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी। मृतका की मां सरिता ने आरोप लगाया था कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी बेटी की हत्या कर दी गई और बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मामले में सरिता ने आरोपित जालंधर, राजकुमार, विजय और पुरुषोत्तम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने भटहट-पनियरा मार्ग को बरगदवां गांव के पास शनिवार को जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को ...