रामनगर, फरवरी 17 -- रामनगर, संवाददाता। चांदनी जोन के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने डीएफओ के न मिलने पर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर जोन रद्द करने की मांग की। साथ ही डीएफओ को संबोधित ज्ञापन एसडीओ को सौंपा। चांदनी को लेकर कई गांवों के लोगों डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के दफ्तर पहुंचे। उनके कार्यालय में न होने पर ग्रामीणों ने वहीं बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कहा कि जीवन रक्षा, पर्यावरण सुरक्षा आदि को देखते हुए जोन नहीं खुलना चाहिए। कहा, जोन खुलने से वन्यजीव आबादी की और आएंगे। जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष बढ़ेगा। वहीं डीएफओ के नहीं मिलने पर एसडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरज चौहान, ग्राम प्रधान नवीन सती, तनुज दुर्गापाल, सचिन कुमार, नवीन भट्ट, पीयूष बिष्ट, शेर सिंह लटवाल, चेतन पं...