मुजफ्फरपुर, जुलाई 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। चांदनी चौक से सदातपुर मोड़ के बीच नाला निर्माण की तैयारी चल रही है। इसकी लंबाई करीब दो किलोमीटर होगी। हाल ही में नगर निगम के साथ एनएचएआई के अधिकारियों ने संबंधित इलाके में स्थल निरीक्षण किया है। जल्द ही इस नाले की डीपीआर बनेगी। इस नाले के बनने से शहर के सीमावर्ती बैरिया, चांदनी चौक व आसपास के इलाके की बड़ी आबादी को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी। दरअसल, पूर्व में दिशा की बैठक में मेयर निर्मला साहू द्वारा जलनिकासी व्यवस्था नहीं होने से लोगों को हो रही परेशानी का मामला उठाए जाने पर नाला निर्माण का निर्णय हुआ था। साथ ही इसके अनुपालन की जिम्मेवारी नगर आयुक्त विक्रम विरकर को दी गई थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक पूर्व में हाउसिंग बोर्ड के पास वाले इलाके में नाला का निर्माण शुरू हुआ, पर अधूरा छोड़ दिया ...