नई दिल्ली, मई 6 -- आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा किया कि दिल्ली के पुराने बाजारों को भाजपा सरकार हरियाणा में शिफ्ट करना चाहती है। इन बाजारों में चांदनी चौक, सदर बाजार जैसे पुराने और थोक बिक्री वाले बाजार शामिल हैं। आप नेता ने बताया कि 2022 में दिल्ली के पुराने बाजार जैसे- सदर बाजार, दरियागंज, चांदनी चौक के कुछ व्यापारियों ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ मीटिंग की। उस समय प्लान ये बनाया जा रहा था कि दिल्ली के इन पुराने बाजारों को दिल्ली से हरियाणा शिफ्ट कर दिया जाए। मनोहर लाल खट्ट्रर भी उस मीटिंग में थे। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि हम आपको बेहतर सुविधाएं देंगे। आप लोग हरियाणा शिफ्ट हो जाएं। यह भी पढ़ें- प्रवेश वर्मा ने अ...