नई दिल्ली। पारस सिंह (एचटी), अगस्त 11 -- दिल्ली के चांदनी चौक रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा गड़बड़ी की ओर इशारा करने के बाद भाजपा ने इस मामले की जांच की मांग उठा दी है। भाजपा ने रविवार को इस मामले की विस्तृत जांच की मांग की, जिसमें शाहजहानाबाद रीडेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एसआरडीसी) की भी जांच शामिल हो।पार्टी ने एसआरडीसी को भंग करने और उसके 10 वर्षों के संचालन का पूर्ण ऑडिट कराने की मांग की है। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता और चांदनी चौक नागरिक मंच के महासचिव प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, "अफसरों ने चांदनी चौक को हमेशा एक मुगलकालीन शहर ही समझा है, उसकी व्यावसायिक पहचान को कभी समझा या सराहा नहीं। हकीकत को नजरअंदाज करते हुए, इन अफसरों ने बार-बार चांदनी चौक को सिर्फ एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजनाएं प्रस्तावि...