नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- चांदनी चौक में यूनिटी मार्च में उमड़ा जनसैलाब --इसका नेतृत्व सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने किया नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में "सरदार@150 यूनिटी मार्च" का भव्य आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने किया। यह पदयात्रा कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन से आजादपुर चौक तक निकाली गई। इसमें एक भारत-श्रेष्ठ भारत की अद्भुत झलक देखने को मिली। पदयात्रा में स्कूली बच्चे, युवा व एनसीसी कैडेट्स विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। पूरे मार्ग में "वंदे मातरम्", "भारत माता की जय", "सबसे अच्छा हिन्दुस्तान", "सरदार पटेल अमर रहें" की गूंज रही। इसने दिल्ली की गलियों को देशभक्ति के भाव से भर दिया। कार्यक्रम के दौरान खंडेलवाल ने स्वदेशी अपनाने और नशामुक्त देश बनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ...