नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- दिल्ली के चांदनी चौक में दुकानों की सीलिंग का नोटिस मिलने से परेशान व्यापारियों ने मंगलवार को व्यापारी नेता व सांसद प्रवीण खंडेलवाल के साथ बैठक कर इसका समाधान निकालने की मांग की। चांदनी चौक में करीब पौने तीन घंटे चली इस बैठक में सीलिंग के अलावा जीएसटी में विसंगतियों और बाजार की अन्य स्थानीय समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में सांसद ने आश्वासन दिया कि सीलिंग का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के जरिये लड़ाई लड़ी जाएगी। दिल्ली सरकार के माध्यम से भी व्यापारियों की मदद की जाएगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चांदनी चौक की 70 दुकानों पर सीलिंग का खतरा बढ़ गया है। ये दुकानें कटरा नील, गली घंटेश्वर आदि क्षेत्रों में स्थित हैं। व्यापारिक संगठन दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन...