हिन्दुस्तान, अगस्त 20 -- त्योहारी सीजन में चांदनी चौक के व्यापारी चिंता में हैं। उन्हें डर सता रहा है कि कहीं उनकी दो दशक से ज्यादा पुरानी दुकानें सील न हो जाए। दरअसल, राजधानी में एक बार फिर सीलिंग की कार्रवाई शुरू हो गई है। चांदनी चौक बाजार में एमसीडी की ओर से दो अलग-अलग क्षेत्र में करीब 80 दुकानों को सील करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। इससे व्यापारियों में आक्रोश है। एमसीडी की ओर से बीते दिनों चांदनी चौक क्षेत्र के कटरा नील में दो दुकानों को सील किया गया। दुकानदारों ने बताया कि 20 अन्य दुकानों को सीलिंग के नोटिस जारी किए गए हैं। इसके बाद अब कूचा महाजनी की बिल्डिंग संख्या 1240 में अवैध निर्माण बताकर सीलिंग का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। 27 साल पुरानी इस बिल्डिंग में 50 दुकानें हैं और अब इन सभी पर सीलिंग का खतरा मंडरा रहा है। दुकानदारो...