नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जुलाई 21 -- चांदनी चौक में अतिक्रमण के खिलाफ दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) समेत अन्य विभागों ने कार्रवाई की तैयारी कर ली है। नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए टीमें भी गठित कर दी हैं। ये टीमें सड़कों पर कब्जा करने और अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी। निगम के अफसरों ने इस सप्ताह व्यापारियों के साथ बैठक की योजना भी बनाई है। इसमें उनसे सहयोग मांगने के साथ चांदनी चौक के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। अफसरों ने बताया कि चांदनी चौक बाजार में हर दिन हजारों लोग खरीदारी करने आते हैं। निगम को अवैध तरीके से सड़क पर कब्जा करने, जर्जर इमारतों पर अनधिकृत अतिक्रमण करने, ई-रिक्शा के अतिक्रमण समेत कई शिकायतें मिली हैं। इनमें से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर सामान जब्त भी किया गया। अब अनधिकृत निर्माण की पहचान कर नोटिस जारी किए...