संभल, दिसम्बर 25 -- नगर के चंदौसी रोड स्थित अस्थाई बस स्टैंड के निकट चांदनी चौक मार्केट में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक निर्माणाधीन दुकान के चबूतरे पर एक युवक का शव पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में की मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर बहजोई पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस के मुताबिक शव के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक के पास पड़े एक बैग को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। वहीं एएसपी अनुकृति शर्मा समेत सीओ बहजोई डॉ प्रदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया। टीमों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। आसपास के क्षे...