मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। चांदनी चौक-भगवानपुर फोरलेन निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के पटना स्थित कार्यालय में बुधवार को टेंडर खोला गया। इसमें तीन निर्माण कंपनियों मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन, साद इंफ्रा प्रा. लि. और भारद्वाज कंस्ट्रक्शन ने हिस्सा लिया। पुल निर्माण निगम की वरीय परियोजना अभियंता ई. रूबी रानी ने बताया कि तकनीकी बीड खोला गया है। एक से दो दिनों में कंपनी का नाम फाइनल कर लिया जाएगा। सभी एजेंसियों के द्वारा जमा कराए गए कागजात का अवलोकन किया जा रहा है। जिनके पास सभी जरूरी कागजात उपलब्ध होंगे, उसे सफल घोषित किया जाएगा। इसके बाद वित्तीय बीड खोलने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसमें जो सबसे कम बोली लगाएगा, उसे टेंडर दे दिया जाएगा। मालूम हो कि इस एनएच के चौड़ीकरण पर 41 करोड़ आठ ल...