नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- आम आदमी पार्टी का कहना है कि चांदनी चौक पुनर्विकास अरविंद केजरीवाल सरकार की एक प्रमुख पहल थी। हालांकि, उपराज्यपाल के दो पसंदीदा अधिकारियों, एमसीडी आयुक्त और लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव ने उनके इशारे पर जानबूझकर सफाई सेवाओं में गतिरोध पैदा किया। अगर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सचमुच सरकारी खजाने को हुए नुकसान को लेकर चिंतित हैं, तो उन्हें इस लापरवाही की जांच का आदेश देना चाहिए। वह ऐसा नहीं करेंगी, क्योंकि यह लापरवाही जानबूझकर और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा रची गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...