नई दिल्ली, फरवरी 18 -- चांदनी चौक की अव्यवस्थाओं को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने कई सुझाव दिए। कहा कि चांदनी चौक दिल्ली का गौरव है। यह ऐतिहासिक और व्यावसायिक स्थल के रूप में अपनी पहचान न खोए, इसके लिए तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। दिल्ली के चांदनी चौक से जुड़ी एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ डस्टिस डी के उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ ने इस क्षेत्र के पुनर्विकास के बाद भी एजेंसियों की ओर से खराब रखरखाव और लापरवाही पर चिंता व्यक्त किया। पीठ ने कहा कि कृपया इस मुद्दे को गंभीरता से लें। कोर्ट ने कहा कि चांदनी चौक ऐतिहासिक और व्यावसायिक स्थल के रूप में अपना चरित्र न खोए, इसके लिए सभी अधिकारियों को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही कहा कि एजेंसियों पर निर्भर रहने के बजाय सभी...