नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। चांदनी चौक बाजार के व्यापारियों ने सोमवार को निगम उपायुक्त से मुलाकात की। व्यापारियों ने बाजार में महिला शौचालयों की कमी और बैरिकेडिंग से हो रही समस्याओं सहित अन्य दिक्कतों से उपायुक्त को अवगत कराया। व्यापारियों ने कहा कि लंबे समय से बाजारों की समस्याओं को उठाने के बावजूद हल नहीं हो रहा है। इस पर निगम उपायुक्त ने मंगलवार को अधिकारियों की टीम के साथ बाजार में पहुंचकर निरीक्षण करने और इसके बाद बैठक कर समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया है। दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन के महासचिव श्रीभगवान बंसल के नेतृत्व में पहुंचे व्यापारियों ने निगम उपायुक्त वंदना को समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शादियों के सीजन में चांदनी चौक बाजार में खरीदारी करने बड़ी संख्या में महिलाएं आती ...