मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार रात चांदनी चौक ओवरब्रिज से शराब लदे ट्रक को जब्त किया। इस दौरान चालक को गिरफ्तार किया गया। ट्रक पर पशु आहार की बोरियों के नीचे शराब के कार्टन को छुपाकर रखा गया था। छाता चौक स्थित आबकारी थाना पर इनकी गिनती की गई। ट्रक से कुल 280 कार्टन शराब बरामद हुई। ट्रक से बेगूसराय जिले को दो नंबर प्लेट भी मिला है। उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान राजस्थान के बाड़मेर जिला के जुनापत रासर के सागत राम के रूप में हुई है। पूछताछ करने के बाद एफआईआर दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार चालक ने पूछताछ में बताया कि उसे बरौनी में ट्रक दिया गया था। उसने तिलक नामक धंधेबाज के बारे में जानकारी दी। बताया कि उसने शराब ल...