मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चांदनी चौक ओवर ब्रिज से मंगलवार शाम करीब छह बजे एक युवक कूद गया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने उसे उठाकार सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा है कि वह शराब की नशे में है। वह डर के कारण कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है। पुलिस का कहना है कि वह बात करने की स्थिति में नहीं है। ठीक होने पर उससे पूछताछ की जाएगी। फिलहाल, इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...