विकासनगर, जनवरी 29 -- त्यूणी, संवाददाता। तहसील क्षेत्र की चांदनी खड्ड में बाढ़ सुरक्षा नियंत्रण कार्य कराने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सिंचाई मंत्री को ज्ञापन भेजा है। लोगों ने कहा कि चांदनी खड्ड में रडू, मुन्धौल, डेरसा ,प्यूनल, चोरीलानी, खडकीनल, बागीया, कुल्हा आदि गांवों के किसानों की कृषि भूमि है। यह भूमि हर वर्ष बरसात के सीजन में भू कटाव की जद में आ रही है, इससे साल दर साल किसानों की कृषि भूमि कम होती जा रही है। बताया कि चांदनी खड्ड के सैरटी गाड, बिऊलोग गाड, डेरसा खड्ड का लगभग आठ किलोमीटर क्षेत्र आपदा प्रभावित जोन में आता है। ग्रामीणों का कहना है कई बार सिंचाई विभाग से कृषि भूमि बचाव की गुहार लगाई गई, लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इससे किसानों के सामने अपनी जमीन को बचाने की समस्या खड़ी हो गई है। ज्ञापन भेजने वालों म...