हरिद्वार, फरवरी 19 -- लालढांग, संवाददाता। शहीद मनोज सिंह राजकीय इंटर कॉलेज गैंडी खाता में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के 25 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्रों ने अपने विवेक से नमामि गंगे योजना को ध्यान में रखते हुए उत्कृष्ट और शानदार स्लोगन प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के परिणाम में, कक्षा ग्यारह की छात्रा चांदनी को प्रथम, मनप्रीत को दूसरा और पायल व संगीता को तृतीय स्थान मिला। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य भानु प्रताप शर्मा ने बताया कि छात्रों में जागरूकता के लिए कॉलेज में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में अजित कुमार, प्रकाश चंद देवराड़ी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...