समस्तीपुर, अक्टूबर 11 -- समस्तीपुर। करवा चौथ के शुभ अवसर पर मोहनपुर स्थित चांदना ऑटो सेंटर में महिन्दा ट्रैक्टर कम्पनी की ओर से हर चाय पे उपहार पर चर्चा की गई। जिसमें लगभग दो सौ किसान शामिल हुये। मौके पर कप में गरम पानी डालकर लोगों को लक्की ड्रा द्वारा टीवी, मोबाइल, मिक्सर ग्राइंडर, डिनर सेट, रोटावेटर एप्प, मोटरसाइकिल आदि बांटा गया। समारोह में कम्पनी के एरिया मैनेजर संदीप पाण्डेय व क्षेत्र पदाधिकारी अनिश शर्मा उपस्थित रहे। प्रोपराइटर कृष्ण कुमार चांदना एवं हिमांशु चांदना ने महिन्द्रा ट्रैक्टर द्वारा त्योहार में दिये जा रहे छूट एवं उपहारों की जानकारी दी। मिथिलेश कुमार, रोहित कुमार, प्रियांशु नारायण अभिलाषा कुमारी, सुमन कुमारी, मुन्नी कुमारी, विनय कुमार सिंह एवं गौरव कुमार सहित जिला भर से आये हुए किसान समारोह में शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...