बांका, जून 1 -- चान्दन (बांका) । निज प्रतिनिधि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के निर्देशानुसार ग्रीष्मावकाश के दौरान बच्चों को दिए गए गृहकार्य की समीक्षा एवं पालन सुनिश्चित करने को लेकर चांदन प्रखंड के इंटर स्तरीय प्रो. कन्या उच्च विद्यालय एवं कन्या मध्य विद्यालय सहित सभी विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में "हर घर एक पाठशाला" की अवधारणा को साकार करने, घर में पढ़ने के लिए शांत एवं स्वच्छ कोना निर्धारित करने, तथा अभिभावकों द्वारा बच्चों से गृहकार्य करवाने जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही, सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए बैग, कीट, बोतल, कम्पास, पुस्तक, खेल सामग्री, छात्रवृत्ति, पोशाक आदि की जानकारी दी गई और विद्यालयों में इन सामग्रियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।इंटर स्तरीय प्रो. कन्या उच्च विद्यालय क...