मुजफ्फरपुर, मई 22 -- देवरियाकोठी। चांदकेवारी में 26 मई को हजरत वेलायत हुसैन नक्सबंदी के उर्स और फैजाने औलाया कॉन्फ्रेंस को लेकर गुरुवार को बैठक हुई। इसमें पूर्व सरपंच राजकुमार दास ने कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों से मौलाना और शायर शामिल होंगे। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इस मौके पर अब्दुल वहाब, मो. मंजूर, मो. मुन्ना, मो. ताजूद्दीन, मैजुद्दीन, उपेंद्र पटेल, मो. नसीम, मो. प्रवेज अख्तर, मेंहदी सहन, राजा अहमद, मो. असरफ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...