धनबाद, दिसम्बर 6 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। उत्पाद विभाग ने झरिया के तिसरा थाना क्षेत्र में चांदकुईया के पास दबिश देकर अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी ने बताया कि गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में भारी मात्रा में मिलावटी शराब और शराब बनाने वाली सामग्री जब्त की गई है। सूचना मिली कि चांदकुईयां में बीसीसीएल क्वार्टर पर कब्जा कर पवन चौहान और साधु चौहान अवैध रूप से मिलावटी शराब का निर्माण करा रहे हैं। टीम के पहुंचने से पहले ही दोनों मौके से फरार हो गए। विभिन्न ब्रांड की 100 पेटी विदेशी शराब जब्त की गई, जबकि 200 लीटर स्प्रिट भी बरामद हुई है। इसके अलावा पंचिंग मशीन, कॉर्क, खाली बोतल सहित अन्य सामग्री जब्त की गई। बरामद शराब व जब्त सामग्री का बाजार मूल्य करीब 22 लाख रुपए है। इध...