धनबाद, जनवरी 29 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि चांदकुईंया मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह स्कूल जा रहे दो छात्र डंपर की चपेट आ गए। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते देख आसपास के लोग दौड़े। अपने को घिरता देख चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। आक्रोशित लोगों ने डंपर में तोड़फोड़ कर डाली। लहूलुहान छात्रों को झरिया के एक निजी अस्पताल लगाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार चांद कुईंया निवासी जितेंद्र महतो अपने पुत्र अमन और नयन को गोलकडीह स्थित आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय में बाइक से छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान चांद कुईंया मोड़ के समीप बीसीसीएल के डंपर की चपेट में आ गए। अमन को कंधे और नयन को पैर में चोट आई है। इस संबंध में तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार का कहना है कि लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। डंपर को जब्त कर लिया गया है।...