आगरा, जून 16 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में चांडी रोड पर मंदिर के समीप एक अधेड़ का शव पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किए। शिनाख्त के बाद मृतक के एक दिन पूर्व ही घर से लापता होने की जानकारी दी गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार को चांडी रोड पर मंदिर के समीप एक अधेड़ का शव पड़े होने की जानकारी मिली। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त (45) वर्षीय प्रेमपाल पुत्र रामसेवक निवासी पहाड़पुर माफी कासगंज के रूप में हुई। मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता शुक्रवार की शाम से लापता थे, परिजन उन्हें तलाश कर रहे थे। जबकि शनिवार को उनका शव पड़े होने की जानकारी मिली। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने पंचनामा क...