आदित्यपुर, दिसम्बर 18 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल लैम्पस में बुधवार को सिद्धू-कान्हु कृषि एवं वनोपज के कोल्हान निदेशक गुरुचरण किस्कू एवं लैम्पस पदाधिकारी सुरेश खेतान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन किया। पहले दिन 6 किवंटल धान की खरीदारी हुई। इस मौके पर सुरेश खेतान ने कहा कि धान अधिप्राप्ति केंद्र के खुल जाने से किसानों को काफी फायदा होगी, केंद्र के खुलने से किसानों में खुशी है। किसानों को उत्पादित धान बेचने में सहूलियत होगी। उन्होंने किसानों को लैम्पस में निबंधन अवश्य कराने की अपील किया। इस मौके पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अनीस कुमार ने कहा कि किसानों का बीमा भी कराया जा रहा है। आने वाले समय में महिलाओं के माध्यम से ऑर्गेनिक अबीर बनाने की योजना है। पूरे जिले में तीन लाख किवंटल धान क्रय करने का लक्ष्य है। इस...