आदित्यपुर, सितम्बर 17 -- चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा चौक के पास बुधवार तड़के करीब तीन बजे हुए एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार आदित्यपुर रोड नंबर-12 निवासी(43 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथी पवन और सुमन गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक विशाल सिंह पेशे से स्कूल वैन चालक था। जानकारी के मुताबिक विशाल सिंह देर रात अपने दोस्तों पवन और सुमन के साथ स्कूटी से कांदरबेड़ा चौक की ओर आ रहा था। इसी दौरान जब तीनों डोबो रोड से सड़क पार कर रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को चपेट में ले लिया। जिससे विशाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल पवन और सुमन को तुरंत एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इधर, चांडिल थाना पुलिस ने घटनास्थल पर मामले की छानबीन की। हादसे के बाद...