आदित्यपुर, जुलाई 30 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल थाना क्षेत्र के वनडीह (हिरमिली) गांव में महिला अंजलि लायक (27 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। ईचागढ़ के बाकोलतोड़िया के रहनेवाली मृतका के पिता चैतन लायक ने दामाद विजय लायक और बेटी की दोनों ननद के खिलाफ चांडिल थाना में हत्या करने की एफआईआर दर्ज करायी है। चेतन लायक ने आरोप लगाया है कि उसके दामाद अक्सर उसकी बेटी अंजलि लायक के साथ मारपीट करता था तथा दहेज की मांग करता था। 28 जुलाई को उसकी बेटी खेत से काम कर खाना खाने घर आई हुई थी। इसी दौरान दोनों पति-पत्नी के बीच मारपीट हुई तथा दामाद और उसकी दोनों बहनों ने मिलकर गला दबाकर मेरी बेटी की हत्या कर दी। इधर, जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, आरोपी दामाद ...