जमशेदपुर, मार्च 1 -- रांची से जमशेदपुर आ रही नटराज बस ट्रक से टकरा गई। इससे बस पर सवार आधा दर्जन यात्रियों के साथ ट्रक का खलासी भी जख्मी हो गया। इनमें गंगाधर, सुमन बबुरी व अफराज काजी को ज्यादा चोटें आई है। घटना गुरुवार देरशाम चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा की है। इधर, बस एवं ट्रक की टक्कर के बाद यात्रियों और आसपास के ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जबकि दर्जनों ग्रामीण पूर्व से एकत्र थे। इससे पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जख्मी यात्रियों और ट्रक के खलासी को तत्काल इलाज के साकची एमजीएम अस्पताल भेजा। इससे डॉक्टर ने यात्री विशाखापत्तनम निवासी गंगाधर और ट्रक खलासी सुमन बबुरी को भर्ती कर इलाज करने लगे। लेकिन गंभीर रुप से जख्मी मानगो आजादनगर निवासी अफरोज काजी को टीएमएच रेफर कर दिया। वहीं, अन्य यात्री को मामूली चोट के क...