आदित्यपुर, अप्रैल 23 -- चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के गांगुडीह स्थित बजरंगबली की मूर्ति को मंगलवार की मध्यरात्रि को एक युवक के द्वारा नशे की हालत में क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसकी जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग मध्यरात्रि को मंदिर पहुंचे तथा इसकी जानकारी चांडिल पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी डिल्सन बिरुवा , एसआई अमित कुमार दलबल के साथ पहुंचे तथा मामले की छानबीन कर गांगुदीह स्थित डैम कॉलोनी के रहने वाले 35 वर्षीय लुलू सिंह सरदार को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि लूलू सिंह सरदार ने अपना जुर्म कबूल किया है। वह नशे की हालत में घटना को अंजाम दिया है। इधर, स्थानीय लोगों में प्रशासन से जल्द से जल्द बजरंग बली की मूर्ति लगाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...