आदित्यपुर, जनवरी 14 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा-रांची हाइवे (एनएच-33) पर बीरीगोड़ा के पास अज्ञात पिकअप वैन की टक्कर से भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेश कुंडू के 68 वर्षीय पिता शंकर कुंडू गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार की है। शंकर कुंडू बीरीगोड़ा के पास बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर पार कर रहे थे। उसी दौरान अज्ञात पिकअप वैन ने उन्हें कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे आनन-फानन में तमोलिया के ब्रह्मानंद अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां से रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क पर उड़ रही धूल की वजह से शंकर कुंडू वैन को नहीं देख सके। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ अस्पता...