आदित्यपुर, जुलाई 30 -- चांडिल, संवाददाता। प्रखंड की रुचाप और चांडिल पंचायत के कई इलाकों में एक माह से ठप पड़ी पेयजलापूर्ति को नियमित करने की मांग को लेकर भाजपा चांडिल मंडल अध्यक्ष प्रभात पोद्दार ने मंगलवार को उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। पोद्दार ने उपायुक्त को बताया कि पीएचईडी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण पिछले एक माह से सैकड़ों घरों में पेयजल संकट है। लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पाइपलाइन दुरुस्त करने को लेकर विभागीय पदाधिकारी को कई बार मौखिक जानकारी दी गई, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। संवेदक को इसकी सूचना दी गई हैं: जेई पीएचईडी के जेई अमन भारती ने बताया कि इसकी सूचना संवेदक को दी गई है। कार्यपालक अभियंता के द्वारा भी संवेदक को जानकारी दी गई है। बावजूद इसके संवेदक द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है।

हिंदी हिन्...