घाटशिला, मई 22 -- गालूडीह। चांडिल मुख्य कैनाल से विगत कुछ दिनों से पानी छोड़ा जा रहा है जिससे कैनाल में लगातार पानी आ रहा था।इसी क्रम में गुडाझोर मुख्य कैनाल में भी पानी लगातार बह रहा था।मंगलवार और बुधवार को पानी बहुत छोड़ दिया गया जिससे गुडाझोर से बड़बिल और सालवनी जा रहे शाखा मुख्य कैनाल में पानी ओवरफ्लो होकर जाने लगा जिससे हुपुडीह के आगे कैनाल बह गया वहीं कुछ खेतों में पानी से मिट्टी भर गया वहीं कासिया में कैनाल के पानी से गर्मा धान डुब गया कटे हुए धान पानी में भर गया। वहीं कासिया निवासी संजय महतो,ग्राम प्रधान पंचानन महतो और राकेश महतो ने बताया कि मंगलवार और बुधवार की रात कैनाल में लगभग 10 फीट पानी भर गया और पानी ओवरफ्लो हो टकर खेतों में घुस गया जिससे खेतों में लगे फसल में पानी भर गया। उन्होंने बताया कि गुरुवार से मजदूर सहित हमलोग खेत क...