जमशेदपुर, अगस्त 17 -- जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के मुख्य संरक्षा अधिकारी ने शनिवार को चांडिल के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच की। उन्होंने क्षतिग्रस्त मालगाड़ी के डिब्बे लाइन की स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय रेल अधिकारी से प्रारंभिक जांच की जानकारी ली। इसके अलावा उक्त रेलवे प्वाइंट का भी निरीक्षण किया है जहां मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे थे। मालूम हो कि, दो सप्ताह पूर्व मालगाड़ी की 22 बैगन लाइन से उतर गई थी। इससे करीब 30 घंटे तक झारखंड बंगाल और ओडिशा मार्ग की 50 से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ था। मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच पहले सुपरवाइजर स्तर पर कराया गया है और अब जोनल अधिकारी जांच कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...