आदित्यपुर, सितम्बर 7 -- चांडिल, संवाददाता। नीमडीह प्रखंड के लुपुंगडीह स्थित आशु किस्कू मेमोरियल एंड रवि किस्कू टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (बीएड कॉलेज) में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव सिंह, ग्रेजुएट कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ. बी. यादव, समाजसेवी हिकिम चंद्र महतो, थाना प्रभारी संतन तिवारी मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य, गीत प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व और राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बीएड कॉलेज के शिक्षक और छात्र भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान...