आदित्यपुर, सितम्बर 7 -- चांडिल, संवाददाता। बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण रखने को लेकर चांडिल बाजार में जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगेंगे तथा रविवार से ही दिन में पुलिस जवान बाइक से गश्ती करेंगे। शनिवार को चांडिल नगर व्यवसाय समिति के अध्यक्ष नितेश वर्मा के नेतृत्व में स्वर्ण आभूषण व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल चांडिल थाना प्रभारी डिल्सन बिरुवा से मिला तथा व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की। थाना प्रभारी ने बताया कि चांडिल मुख्य बाजार और डैम रोड में रविवार से ही दिन में दो जवान बाइक से नियमित गश्ती करेंगे। उन्होंने व्यवसायियों और दुकानदारों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों के आगे पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था करने को कहा। थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही बाजार में सीसीटीवी लगाया जाएगा। व्यवसाय समिति के अध्यक्ष नितेश वर्मा ने थान...